गोरखपुर । सहजनवा भीटी रावत में शनिवार को 10.30 बजे के करीब जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। एक पक्ष से विनोद कुमार यादव पुत्र भवनाथ यादव ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक यशपाल रावत के यहां प्रबंध का कार्य देखते है। शनिवार 10.30 बजे मिट्टी बराबर कर रहा था।
उसी दौरान विपक्षी फरसा,भाला,लाठी डंडा लेकर जान लेवा हमला कर दिए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूरी पक्ष के शिवशंकर यादव पुत्र सूर्यबली यादव ने आरोप लगाया कि निजी भूमि में गिरी मिट्टी को विपक्षी जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली से लाद कर ले जा रहे थे।
विरोध किया तो एक दर्जन की संख्या में आरोपी लाठी डंडा,पिस्टल,बंदूक,लोहे की रॉड से हमला कर दिए। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है। इस संदर्भवमी थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।





