Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarसंदिग्ध परिस्थितयों में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

संदिग्ध परिस्थितयों में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

आलापुर अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरुवांव के 45 वर्षीय लापता अधेड़ का शव शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल से फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव काफी हद तक सड़-गल चुका था और उससे तेज दुर्गंध उठ रही थी। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह कुछ चरवाहे बकरियां चरा रहे थे।

दुर्गंध आने पर उन्होंने झाड़ियों के भीतर जाकर देखा तो शव पेड़ पर लटक रहा था। देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर अक्षय पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। मृतक की पहचान ग्राम खरुवांव निवासी सुखदेव निषाद पुत्र सेतू के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों और बेटों ने की।

परिजनों ने बताया कि सुखदेव बीते 14 सितंबर से लापता थे और उनकी गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी गई थी। मृतक ठेला चलाकर व मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह पांच बेटों और एक बेटी के पिता थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पत्नी प्रमिला व बच्चे रामजीत, अमरजीत, अनरजीत, चन्दन, लक्ष्मण और नंदिनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular