Sunday, September 21, 2025
spot_img
HomeEducationCBSE ने दिया निर्देश, LOC फॉर्म में नाम और विषय कोड भरने...

CBSE ने दिया निर्देश, LOC फॉर्म में नाम और विषय कोड भरने में न करें गलती, बोर्ड परीक्षा के लिए 75% अटेंडेंस भी जरूरी

सीबीएसई की ओर से स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे LOC फॉर्म भरते समय छात्र के नाम की स्पेलिंग एवं विषय कोड भरने में सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होगी। अगर फॉर्म भरने में गलती हो गई है तो 13 से 27 अक्टूबर तक उसमें संशोधन किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के लिए LOC फॉर्म (Submission of List of Candidates (LOC) for Class X/XII) भरे जा रहे हैं। इसी को लेकर बोर्ड की ओर से स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे छात्र का नाम एवं विषय कोड भरने में किसी भी प्रकार की गलती न करें।

किसी भी छात्र के विषय कोड या नाम में किसी प्रकार की गलती होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। अगर स्कूल फॉर्म भरते समय विषय कोड या नाम में गलती करते हैं तो उसको एडिट करने पर स्कूलों को अतिरिक्त शुल्क जमा करना पड़ेगा।

इन डेट्स में रहेगा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका

जिन स्कूलों द्वारा LOC फॉर्म जमा करने के साथ ही फीस जमा की जा चुकी है और आवेदन में गलती हो गई है वे 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन करने के लिए स्कूलों को अतिरिक्त शुल्क जमा करना पड़ सकता है।

कक्षा 9 से लेकर 11वीं तक के लिए भी नियम सेम

सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि 10वीं, 12वीं के अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं पर भी सेम रूल ही लागू रहेगा। इसलिए स्कूल फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें और सही डाटा भरें।

बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी गई है कि क्लास 10th, 12th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स की स्कूल में न्यूनतम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है। 75 फीसदी उपस्थिति के बिना छात्रों को बोर्ड एग्जाम देने से रोक दिया जायेगा। ऐसे में छात्र डेली स्कूल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकी एग्जाम के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

किन लोगों को अटेंडेंस में मिल सकती है छूट

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक केवल मेडिकल इमरजेंसी, नेशनल या इंटरनेशनल खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे आपातकालीन मामलों में छात्रों को छूट दी जा सकती है। हालांकि, इसके लिए स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular