Sunday, September 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeमनीष मल्होत्रा की पहली फ़िल्मी प्रस्तुति गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा—21...

मनीष मल्होत्रा की पहली फ़िल्मी प्रस्तुति गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा—21 नवंबर को होगी रिलीज़

भारतीय फैशन जगत के दिग्गज और अब फ़िल्म निर्माता बने मनीष मल्होत्रा अपनी पहली फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा के साथ प्यार का मौसम वापस ले आए हैं। स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फ़िल्म 21 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है।

यह फ़िल्म मनीष मल्होत्रा का पैशन प्रोजेक्ट है, जो क्लासिक प्रेम कहानियों की रूह को संजोते हुए एक नई संवेदनशील दास्तान गढ़ता है। फ़िल्म में शानदार कलाकारों की टोली है—विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह—जो दर्शकों को एक अनोखी मोहब्बत की दुनिया में ले जाएंगे।

हाल ही में फ़िल्म का पहला गीत ‘ऊलजलूल इश्क़’ रिलीज़ हुआ है, जिसने श्रोताओं के दिल छू लिए हैं। इस गाने में विशाल भारद्वाज की रूहानी धुनें, गुलज़ार के बेमिसाल बोल, ऑस्कर विजेता रसूल पोकुट्टी की अद्भुत साउंड डिज़ाइन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पा राव व पापोन की सुमधुर आवाज़ें शामिल हैं।

निर्देशक विभु पुरी द्वारा रचित गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और पंजाब की ढलती हवेलियों के बीच पनपती एक अनकही मोहब्बत और चाहत की संवेदनशील कहानी है।

अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ इस फ़िल्म का निर्माण करते हुए, मनीष मल्होत्रा न सिर्फ़ निर्माता के रूप में अपनी नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा में क्लासिक कहानी कहने की परंपरा को एक नए अंदाज़ में आगे बढ़ा रहे हैं।

21 नवंबर को सिनेमाघरों में लौटेगा प्यार का मौसम—गुस्ताख़ इश्क़: कुछ पहले जैसा के साथ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular