Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeपीएम के जन्मोत्सव पर बाइक जुलूस, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

पीएम के जन्मोत्सव पर बाइक जुलूस, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

राठ (हमीरपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर, जिसे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के रूप में मनाया जा रहा है, नगर पालिका कर्मचारियों ने एक बाइक जुलूस निकालकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।

​यह बाइक रैली 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का हिस्सा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री निवास बुधौलिया, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

​यह जुलूस नगर पालिका कार्यालय से शुरू होकर पड़ाव चौराहा, रामलीला मैदान, बजरिया, अंबेडकर चौराहा, उरई बस स्टैंड और कोट बाजार से होते हुए वापस नगर पालिका परिषद कार्यालय पर समाप्त हुआ। जुलूस में आगे चल रहे वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपने घरों और आसपास सफाई रखने, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने और उसे नगर पालिका की गाड़ी में डालने की अपील की गई।

​इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी, बजरंग दल के सह-जिला मंत्री अजय हिंगवासिया, सभासद उपेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चौबे, इमरान खां, समाजसेवी सुरेश खेवरिया, परमानंद अनुरागी, मानिक सैनी, सफाई निरीक्षक मोहित शर्मा (जोन्टी), हरीशंकर यादव, ठेकेदार देवेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular