पुलिश चौकी खुनुवा के गस्त न करने की कार्यशैली से चौकी क्षेत्र के ग्रामीणो में नाराजगी
नेपाल जेल से भागे कैदियों से सीमा क्षेत्र के लोगों में दहशत
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण चोरों से दहशत में आकर रात रात भर जाग कर अपने अपने गांवों में पहरा दे रहे हैं।शोहरतगढ, चिल्हिया व कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के सीमाई इलाकों के ग्रामीण चोरों के भय से रात रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं।पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि रात में अंधेरा का सहारा लेकर चोर दुकान व घरों को अपना निशाना बनातें हैं। जिससे हम सभी ग्रामीण टोली बांट कर अपनें गांवों में पहरा देते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि चोर चोरी का नया नया तरीका अपना कर चोरी व छिनैती करता है। कुछ दिन पहले क्षेत्र के सिहोरवा गांव में एक औरत के चीज़ जेवर के छिनैती की घटना सामने आयी है वही कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के जमुहवा ग्राम पंचायत के टोला पंडित पुर में चोरी की घटना सामने आयी है और बीती रात नियाव गांव में चोरों ने सेंध लगाया लेकिन चोरी में सफल नहीं हुआ।जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।
इधर नेपाल की जेल से भागे कई क़ैदी भारतीय सीमा में पकड़े गए जिससे ग्रामीण और ज्यादा भयभीत हैं। इसलिए ग्रामीण रात में टोली बनाकर अपनें गांवों का पहरा देते हैं।डोई चौराहा,चोडार चौराहा,महला चौराहा व बगहवा चौराहा ,परसौना,खुनुवा,चेतरा,करहिया,महली,रमवापुर तिवारी,अटकोनिया,पकडिहवा,वासियों का कहना है कि पहले चौराहा पर 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी गस्त के लिए आती थी तो चौराहा पर एक एक घंटा रुकतीं थी। लेकिन जब से चोरियों की घटना क्षेत्र में बढ़ी है तब से पुलिस भी चौराहा व गांवों से दूरी बना लिया है।
जिससे चोर आसानी से चोरी करके निकल जाता है। इसलिए हम लोग अपने-अपने गांवों की रक्षा व देखभाल स्वयं पहरा देकर कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में शोहरतगढ थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी से उनके सीयूजी नंबर पर बात करना चाहें लेकिन उनका फोन नही उठा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब तक प्रशासन के तरफ से चोरों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक हम सभी लोग अपने-अपने गांवों में पहरा देते रहेंगे।