लखनऊ। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में आज प्रातःकाल छठघाट लक्ष्मण मेला मैदान मे गोमती नदी की सफाई तथा वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुरेश खन्ना मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य द्वारा चंदन के वृक्षा लगा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर भोजपुरी समाज के लोगों ने मंदिर मे जा कर मोदी जी की दीर्घायु एवं बेहतर स्वास्थ के लिए पूजा अर्चन भी की गई। प्रभुनाथ राय की अध्यक्षता मे 175 वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध कराये गये। इस कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उदान अधिकारी, सहायक अभियन्ता विशाल यादव, रामयतन यादव, वेद प्रकाश राय, सुरेश कुशवाहा मनोज राय, हनुमान यादव, अवधेश संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।