Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeInternationalआलीशान बंगले, लाखों के हैंडबैग, लग्जरी लाइफस्टाइल... नेपोकिड्स के खिलाफ यूं ही...

आलीशान बंगले, लाखों के हैंडबैग, लग्जरी लाइफस्टाइल… नेपोकिड्स के खिलाफ यूं ही नहीं भड़के नेपाल के युवा

नेपाल में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। युवाओं का गुस्सा सरकार की अक्षमता और राजनेताओं के बच्चों की अय्याशी भरी जिंदगी के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर नेपो किड्स ट्रेंड कर रहा है जिसमें आम युवाओं की गरीबी और नेपो किड्स की लग्जरी लाइफस्टाइल को दिखाया गया है।

नेपाल इस वक्त विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है। सरकारी की अक्षमता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। नेपाल के युवाओं ने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और नेपाल के राजनेताओं के बच्चों की लग्जरी और अय्याशी भरी जिंदगी को प्रमुख मुद्दा बनाया।

नेपाल में सोशल मीडिया पर नेपा किड्स और पॉलिटिशियन नेपो बेबी जैसे की-वर्ड्स ट्रेंड करने लगे। इसमें नेपाल के आम युवाओं को बढ़ती बेरोजगारी और घोर गरीबी से जूझता हुआ दिखाया गया, जबकि नेपो किड्स को लग्ज़री कारों से घूमते, लाखों के डिजाइनर हैंडबैग और इंटरनेशनल ट्रिप करते हुए दिखाया गया।

जेन-जी के निशाने पर नेपो किड्स

नेपाल के जेन-जी के निशाने पर ऐसे कई नेपो किड्स हैं। उदाहरण के लिए नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी श्रृंखला खातीवाड़ा सोशल मीडिया पर अपनी विदेश यात्रा और लग्जरी जीवन शैली की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। 29 साल की श्रृंखला मिस नेपाल भी रह चुकी हैं।

वहीं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की बहू शिवना श्रेष्ठा भी अक्सर अपने करोड़ों के आलीशान बंगले और महंगे फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शिवना श्रेष्ठा एक गायक भी हैं। उनके पति जयवीर सिंह देउबा के पास भी करोड़ों की संपत्ति है।

लग्जरी जिंदगी जी रहे नेपो किड्स

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पोती स्मिता दहल की भी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फालोइंग है। स्मिता की सबसे ज्यादा आलोचना लाखों रुपये के हैंडबैंग की तस्वीर पोस्ट करने के लिए हुई थी। कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा पर भी विलासिता भरा जीवन जीने का आरोप है।

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कई नेपोकिड्स के घरों में आग लगा दी। उनका आरोप है कि आम जनता गरीबी में मर रही है और नेपो किड्स लाखों के कपड़े पहनते हैं। बता दें कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, नेपाल लगातार एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों में शुमार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular