Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeEntertainmentBigg Boss 19: पहले ही दिन कट जाएगा एक कंटेस्टेंट का टिकट,...

Bigg Boss 19: पहले ही दिन कट जाएगा एक कंटेस्टेंट का टिकट, बिग बॉस ने कहा- ‘घर में रहने लायक नहीं’

Bigg Boss 19 Eviction सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 का आगाज देर रात हो गया है। इस बार बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। लेकिन शो के पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट पर गाज गिरने वाली है और बिग बॉस सीजन 19 से बाहर होगा।

Bigg Boss 19 First Elimination: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 वापस लौट आया है। सलमान खान के इस शो में इस बार कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। सलमान की अगुवाई में देर बिग बॉस 19 का धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसके तहत सभी सदस्यों ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली।

लेकिन पहले ही दिन बिग बॉस सीजन 19 के एक कंटेस्टेंट का टिकट कटने वाला है। क्योंकि बिग बॉस के प्लान के तहत 16 में से कोई एक बिग बॉस के घर में रहने लायक नहीं है। इसका फैसला अन्य सदस्य करेंगे और एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट करेंगे। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 19 से कौन बाहर हो सकता है।

कौन होगा बिग बॉस 19 के घर से बेघर

बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद आज से असली खेल शुरू हो गया है। जिसका आगाज पहले एलिमिनेशन के साथ होगा। दरअसल बिग बॉस इंडिया तक के एक्स पेज पर शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें ये साफ देखा जा रहा है कि मीटिंग हाल में सभी 16 कंटेस्टेंट्स एक साथ बैठे हुए हैं और बिग बॉस कहते हैं कि कुर्सी 15 हैं और सदस्य 16।

आप में से कोई एक सदस्य ऐसा है, जिसका प्रभाव कम लग रहा है और वह घर में रहने लायक नहीं है। ऐसे एक कंटेस्टेंट का नाम आप सभी बता सकते हैं। ताकि वह इस सीजन शो से बाहर किया जा सके। इस मामले को लेकर बशीर अली (Baseer Ali) और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के बीच काफी तनातनी देखने को मिली।

साथ ही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने भी बशीर का साइड लिया और मृदुल को बोला लीडर मत बन एक नाम बता। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं मृदुल तिवारी ही सभी घरवालों के निशाने पर हैं। क्योंकि सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग के आधार पर वह इस सीजन बिग बॉस के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

जनता के फैसले से हुई मृदुल तिवारी की एंट्री

दरअसल मृदुला तिवारी की सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एंट्री जनता की वोटिंग के आधार पर हुई है। फैंस का फैसला के तहत उन्होंने शहबाज बादेशाह का मात देकर शो में अपनी जगह बनाई है। शो में आगे क्या होगा वो आज रात के एपिसोड में पता चल जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular