Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeबिलग्राम विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों को राहत...

बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित

बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र के दीनापुरवा, चिरंजूपुरवा एवं कटरी छिबरामऊ गाँव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। गुरुवार को जनप्रतिनिधि इन इलाकों में पहुँचे और बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को नज़दीक से जाना। इस दौरान प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।

जनप्रतिनिधि ने कहा कि “इस कठिन समय में हमारे गाँव-घर के लोग जिस साहस और धैर्य के साथ परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। विपत्ति की इस घड़ी में हर संभव सहयोग देना मेरा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जनसेवा का संकल्प भी है।”

प्रशासन से अपेक्षा जताई कि राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक गति दी जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि “हम सब मिलकर ही इस संकट से उबर सकते हैं। पीड़ितों की मदद के लिए समाज का हर वर्ग आगे आए, यही सबसे बड़ा मानव धर्म है।”

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों ने भी आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ही और ठोस इंतज़ाम करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular