शीबा इनु (Shiba Inu) एक सस्ती क्रिप्टोकरेंसी है। इसे बड़ी संख्या में लोगों खरीद रखा है। मगर अब इसकी टीम ने बताया है कि फंड की कमी के चलते इसमें कोई नया अपडेट नहीं हो रहा है। शीबा इनु टीम की आधिकारिक मार्केटिंग लीड लूसी ने कई अहम जानकारियां सोशल मीडिय पर दी हैं।
जो क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लंबे समय से चर्चा में हैं, उनमें शीबा इनु (Shiba Inu News) भी शामिल है। शीबा इनु, जिसे SHIB भी कहा जाता है, एक बहुत सस्ती क्रिप्टोकरेंसी है। बहुत से लोगों ने शीबा इनु के लाखों-करोड़ों टोकन खरीदे हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि एक दिन इसका रेट चढ़ेगा तो तगड़ा प्रॉफिट होगा। मगर अब शीबा इनु के निवेशकों के लिए बड़ी और अहम खबर आई है, जिसे जानकर उन्हें झटका लग सकता है। आइए जानते हैं क्या है अपडेट।
फंड की है कमी
शीबा इनु टीम की आधिकारिक मार्केटिंग लीड, जिन्हें सीक्रेट नाम लूसी (Lucie) से जाना जाता है, ने सोशल मीडिया एक्स पर शीबा इनु कम्युनिटी को कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। लूसी ने बताया कि कई प्रोजेक्ट्स में शीबा इनु और शिबेरियम पर कुछ बनाने की बात चल रही है, लेकिन “अभी तक SHIB के लिए खास तौर पर कुछ भी नहीं बनाया गया है।”
उन्होंने जोर देकर बताया कि इसकी वजह यह है कि नए प्रोडक्ट बनाने में पैसा खर्च होता है, जिसकी कमी है।
नए डेवलपमेंट के लिए ये है दिक्कत
लूसी के मुताबिक इथेरियम या कार्डानो जैसी बाकी ब्लॉकचेन के उलट SHIB में किसी भी नए डेवलपमेंट के लिए कोई स्पेशल ट्रेजरी नहीं है। इसलिए SHIB के किसी भी प्रोडक्ट को बनाने से पहले उसे अपना रेवेन्यू खुद जनरेट करना होगा।
SHIB की मार्केटिंग लीड ने यह भी बताया कि उनके अनुसार ब्लॉकचेन पर कुछ बनाने का एकमात्र असल तरीका एक क्लियर विजन और मजबूत एग्जीक्यूशन है।
गेम खेलकर कर सकते हैं फायदा
लूसी के ट्वीट के मुताबिक SHIB कमाने का एक तरीका SHIB टीम द्वारा डेवलप किए गए गेम खेलना है। इन गेम से आप शीबा इनु कमा सकते हैं। इसके गेम को खेलने का एक और फायदा यह है कि इनसे SHIB कॉइन बर्न करने में मदद मिलती है। शिबेरियम हर ट्रांजेक्शन पर SHIB बर्न करता है, और आप SHIB का इस्तेमाल उन गेम्स में खेलने और जीतने के लिए कर सकते हैं।