सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को करणी सेना के कमलेश सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है। कमलेश ने फेसबुक पर कमेंट करते हुए यह धमकी दी। ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है और गृहमंत्री अमित शाह से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है।
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है। कमलेश ने इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर यह धमकी दी है।
धमकी देने वाले कमलेश ने किसी के फेसबुक लाइव पर कमेंट में लिखा है कि ‘मैं ओम प्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा’। धमकी वाले इस पोस्ट की फोटो को ओम प्रकाश राजभर के पुत्र व सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए शासन-प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
धमकी देने वाले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड प्लस की सुरक्षा दिए जाने की मांग गृहमंत्री अमित शाह से की है।
अरुण राजभर के मुताबिक इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए बलिया पुलिस ने कमलेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।