लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा संचालित बी.टेक पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम निर्धारित समय-सीमा में जारी कर दिए गए हैं।
घोषित पाठ्यक्रमों में शामिल हैं:
बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी
बी.टेक सिविल
बी.टेक सिविल (लेटरल एंट्री)
बी.टेक मैकेनिकल
बी.टेक मैकेनिकल (लेटरल एंट्री)
बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
बी.टेक CSE (लेटरल एंट्री)
बी.टेक CSE आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग (AI & ML)
बी.टेक CSE AI & ML (लेटरल एंट्री)
बी.टेक CSE आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा साइंस (AI & DS)
बी.टेक CSE AI & DS (लेटरल एंट्री)
सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर जाकर अपने व्यक्तिगत परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
परीक्षा विभाग के कार्यवाहक नियंत्रक डॉ. महेश कुमार ने बताया, “हमने मूल्यांकन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक उत्तर पुस्तिका का गंभीरता से मूल्यांकन किया गया है। परिणामों को समय पर जारी करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता रही है।”
उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. अताउर रहमान ने कहा, “छात्रों की सुविधा और शुचिता को ध्यान में रखते हुए इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को डिजिटल ट्रैकिंग और मॉडरेशन के साथ नियंत्रित किया गया। विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करता है कि हर छात्र को निष्पक्ष अवसर मिले। यदि किसी छात्र को अपने परिणाम से संबंधित कोई समस्या हो, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकता है।”
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा विभाग की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।