Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiबाराबंकी में प्रॉपर्टी डीलर समेत चार की मौत, ट्रक की टक्कर इतनी...

बाराबंकी में प्रॉपर्टी डीलर समेत चार की मौत, ट्रक की टक्कर इतनी तेज कि कार के परखच्चे उड़ गए

बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गोंडा जा रही एक अर्टिगा कार को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसका साला भी शामिल है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक कार में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गोंडा के बताए जा रहे हैं। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दो किमी लंबा जाम लग गया।

बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर गणेशपुर मोड़ के पास स्थित अंचल चंचल ढाबे के सामने भोर करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ की ओर से गोंडा जा रही अर्टिगा कार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार कानपुर से सगाई समारोह में हिस्सा लेकर घर की ओर जा रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर सीएचसी भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

उधर, हादसे के बाद हाईवे पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रामनगर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

प्रॉपर्टी डीलर और उनके साले की भी मौत

गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य, अपनी पत्नी, पुत्र-पुत्री और साले सुधीर कुमार और उनकी पत्नी शांति देवी के साथ कानपुर से गोंडा लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर से कार में सवार रमाशंकर मौर्य, सुधीर, सुधीर की पत्नी शांति और चालक अयान की मौत हो गई। रामशंकर की पुत्री अवनी व पुत्र यक्ष और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

जिला अस्पताल में मिले रिश्तेदार राधेश्याम मौर्य ने बताया कि रमाशंकर गोंडा शहर कोतवाली के खेरवा के निवासी थे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular