जिलाधिकारी ने किया राजकीय गेहूं क्रय केंद्र खाद्य विभाग की विपणन शाखा का निरीक्षण

0
33

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर द्वारा राजकीय गेहूं क्रय केंद्र खाद्य विभाग की विपणन शाखा शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा किसान संपर्क रजिस्टर को देखा गया। किसान संपर्क रजिस्टर में अंकित किसानों के मोबाइल नंबर पर फोन कर गेहूं खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।  जिलाधिकारी ने सचिव व क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को जागरूक करें कि 100 कु तक सीमा सत्यापन से मुक्त है किसान अपने पंजीकरण पर अपने औसत उत्पादन का 300 प्रतिशत गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गेहूं खरीद का जो लक्ष्य दिया गया है लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत गेहूं की खरीदारी करें। किसानों से मोबाइल क्रय के माध्यम से उनके घर/ खेत से भी खरीद करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ए आर कोऑपरेटिव, एडीओ कोऑपरेटिव को प्रतिदिन तीन-तीन गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, एडीओ कोऑपरेटिव, सचिव एवं क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here