ज़िला व महिला अस्पताल मे लिफ्ट की सुविधा शुरू

0
18
अंबेडकरनगर  कई महीनों से बंद जिला और महिला अस्पताल की लिफ्ट का संचालन सोमवार को शुरू हो गया। अब मरीजों को पहले व दूसरे तल पर आने-जाने में राहत मिल सकेगी।पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल के साथ ही महिला विंग की लिफ्ट खराब थी। ऐसे में मरीजों को सीढि़यां चढ़कर आना-जाना पड़ता था। अस्पताल की खराब लिफ्ट को लेकर मीडिया ने रविवार के अंक में जिला व महिला अस्पताल में हांफ रही लिफ्ट, सीढि़यां चढ़ने में मरीजों का फूल रहा दम… शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को लिफ्ट सही करा दी। अब मरीजों खासकर गर्भवतियों को काफी सहूलियत मिलने लगी है।सोमवार को जिला अस्पताल आए लोगों ने लिफ्ट का प्रयोग किया। शहजादपुर के अनुज वर्मा ने बताया कि वह अपनी भाभी का उपचार कराने महिला विंग में आए थे। लिफ्ट चालू होने से मरीज को काफी सहूलियत मिली। टांडा के रोशन कुमार ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफी बीमार थे। चिकित्सक ने भर्ती करने के लिए कहा। लिफ्ट से मरीज को वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया। लिफ्ट नहीं होती तो उन्हें गोद में उठाकर ले जाना पड़ता।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या होने के कारण कुछ दिनों से लिफ्ट का संचालन बंद था, जिसे अब सही करा दिया गया। अब कोई समस्या नहीं है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here