ताला सैय्यद क्लब ने घाटमपुर की टीम को हराकर ट्राॅफी जीती ट्राॅफी

0
30
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
कार्यालय संवाददाता महोबा
महोबा । स्वर्गीय विपिन राय मेमोरियल महोबा क्रिकेट प्रीमियर लीग में 11 फरवरी से आठ टीमों के बीच चल रहे मुकाबले में छह टीमों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद ताला सैय्यद क्लब व घाटमपुर इलेवन टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली और इन दोनो टीमो का फाइनल मुकाबला होने के बाद टूर्नामेंट का समापन भी हो गया। फाइनल मुकाबले में ताला सैय्यद क्लब ने घाटमपुर टीम को 23 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि अनीस जॉन द्वारा विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
महोबा प्रीमियर लीक ;एमपीएलद्ध का फाइलन मुकाबला महोबा स्टेडियम में ताला सैय्यद क्लब व घाटमपुर इलेवन के मध्य खेला गया। ताला सैय्यद क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के समक्ष रखा। बल्लेबाज साहिल वर्मा ने 36ए सक्षम ने 19 रन अपनी टीम के खाते में जोड़, वहीं घाटमपुर टीम के गेंदबाज अभिजीत, सुमित, रिशु वर्मा और रितिक सोनकर ने दो दो विकेट हासिल किए। दूसरी पारी का आगाज करते हुए घाटमपुर की टीम 16.3 ओवर में 93 बनाकर आल आउट हो गई और ताला सैय्यद क्लब ने 23 रनों में फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ ग्राउंड के चारो तरफ मैच के अंत तक जुटी रही और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए खेल का आनंद लिया। टूर्नामेंट समापन अवसर पर अतिथि के रुप में हाजी हनीफ खान, सतीश चौरसिया मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here