सीएचसी मिठवल पर अंदर और बाहर गंदगी का अंबार

0
20
क्रासर – मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव शौचालय सुविधा व पानी की किल्लत से मरीज व तीमारदारों को परेशानीl
बांसी मिठवल : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान तिलोली स्थित सा० स्वा० केन्द्र मिठवल में फ्लाप है। स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाने वाला केन्द्र सीएचसी मिठवल ही गन्दगी का पर्याय बनकर रह गया है। अस्पताल के अन्दर गंदगी से भरा शौचालय किसी क काम का नहीं है।
अस्पताल के अन्दर-बाहर गंदगी व दुर्गन्ध का साम्राज्य है। शौचालय के अलावा कमरों में लगे वाश बेसिन में महीनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। बिजली न रहने की स्थिति में डाक्टर व कर्मचारी महीनों से मोबाइल टार्च से काम करने को मजबूर हैं। शौचालय के फर्श पर पडे मानव मल के कारण दुर्गन्ध से लोगों का बुरा हाल है। सीएचसी भवन के चारों तरफ कूड़े व गंदगी का ढेर है। दबी जुबान से कर्मचारियों में व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार के प्रति आक्रोश तो है, परन्तु खुलकर कहने के लिए साहस का नीतांत अभाव है। सूत्रों की मानें तो दिवंगत अधीक्षक डा0 रामनिवास के कार्यकाल तक व्यवस्था में इतना झोल नहीं रहा। वह स्वयं फुल टाइम ओपीडी करते रहे परन्तु वर्तमान व्यवस्था में वात परिवर्तन है। नाम न छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने कहा कि सीएचसी के सामने हॉस्पिटल का कैंटीन जो मात्र एक शोपीस बना हुआ है l सूत्रों की माने तो अधीक्षक को कभी ओपीडी करते नहीं देखा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here