जिला स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल विजेता

0
37
खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की हाकी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसका उद्धाटन राजेश कुमार गुप्ता, एडीएम द्वारा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इसके पूर्व अतिथि को जवाहर लाल यादव, क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। हाकी प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष जिला हाकी संध, मो0 इमरान, सचिव जिला हाकी संध, अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संध, नीरज राय संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश वालीबाल संध, सच्चितानन्द राय प्रशिक्षक वालीबाल आदि उपस्थित रहे।
हाकी का उद्धाटन मैच स्टेडियम सी एवं जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागॉव के मध्य खेला गया जिसमें जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागॉव 1-0 से विजयी रही, दूसरा मैच सनबीम स्कूल अगरसण्डा एवं जुमनाराम मेमोरियल स्कूल बी के मध्य खेला गया। जिसमें सनबीम स्कूल 1-0 से विजयी रही। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ए एवं जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागॉव के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 3-0,से विजयी रही। दुसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम बी तथा सनबीम स्कूल अगरसण्डा के मध्य खेला गया जिसमें सनबीम स्कूल  5-0 परास्त कर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया। फाइनल मैच स्टेडियम ए एवं सनबीम स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें सनबीम स्कूल 4-1 से सर्वजेता रही।
निर्णायक अजय प्रताप साहू, उप क्रीड़ा अधिकारी, सरदार मो0 अफजल, रेयाज अहमद, अंकुर कुमार गुप्ता, राज बहादुर यादव, अनिमेश पाण्डेय, अकित कुमार पाण्डेय, सूरज कुमार भारती, विमलेश कुमार, पंकज साहनी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
बता दें कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महेष प्रसाद वर्मा अपर जिला जज बलिया के द्वारा जूनियर बालक हाकी की विजेता एवं उप विजेता टीम के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वय को जवाहर लाल यादव, क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा बैज अलंकरण कर एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीडा़धिकारी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मेहनत और लग्न के साथ दृणसंकल्प होकर खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेष व देश का नाम रौशन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष जिला हाकी संध, अरविंद कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संघ, नीरज राय संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश वालीबाल संध, मो0 इमरान सचिव जिला हाकी संध, सच्चितानन्द राय प्रशिक्षक वालीबाल, अजय राज सिंह, धमेन्द्र पांडेय, रोहित भारद्वाज, जमाल अख्तर आदि उपस्थित रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर ने एवं क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here