सिंगापुर भेजने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, छह के खिलाफ मामला दर्ज

0
38

पहले सिंगापुर में वर्क वीजा पर भेजने तथा बाद में कनाडा भेजने का झांसा देकर दो युवकों से 15 लाख रुपये हड़पने पर उचाना थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार को गांव दुर्जनपुर निवासी जसविंद्र तथा अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अंकित का भाई सिंगापुर में पिछले दो साल से कार्य कर रहा था। सुमित ने सिंगापुर भेजने वाले एजेंट जोरा सिंह के बारे में बताया था। संपर्क साधने पर जोरा ने पहले दो साल वर्क वीजा पर सिंगापुर भेजने तथा बाद में दोनों को कनाडा भेजने की बात कही। सब कुछ तय होने के बाद 15 लाख रुपये आरोपित तथा उसके द्वारा दिए गए खातों में डाल दिए।

बावजूद इसके उन्हें सिंगापुर नहीं भेजा गया। जब आरोपित से राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने जसविंद्र व अंकित की शिकायत पर एजेंट जोरा सिंह, उसके साथी मोहित हुड्डा, सुमन, सोमदत्त, मनीकांत त्यागी, तुषार त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here