युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के तहत एमएम कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज की एनएसएस यूनिट से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान को लेकर एनएसएस स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है। एनएसएस गल्र्ज कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा मखीजा व एनएसएस ब्वॉयज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकेश सेठी के नेतृत्व में आयोजित इस पखवाड़े का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने किया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान शुक्रवार को स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें आम लोगों खासकर युवाओं की पूर्ण भागीदारी हो। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी ने बताया कि पखवाड़े का शुभारंभ एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर में सफाई अभियान से किया गया। उन्होंने महाविद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला व आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से ही स्वच्छता के महत्व को बताया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव बीघड़ में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई वहीं गांव में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
गांव बीघड़ के राजकीय पशु अस्पताल में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सफाई करने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया। इस पर अस्पताल के वेटरनरी सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों के प्रयास की जमकर सराहना की। इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक जैममीन कौर, लक्ष्मी, भारती, पिंकी, करिश्मा, लवप्रीत, मनीष, कार्तिक, सुखमनप्रीत और कई अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया।