चोरों ने दुकान से उड़ाए हजारों के माल

0
232
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली में बीती रात चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर हजारों का माल उठा ले गए। पीड़ितों ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है।
सगड़ी तहसील में सोमवार की रात संतोष चौरसिया पुत्र मोती चौरसिया निवासी जीयनपुर की पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1500 नगर और तीन हजार रुपए कर सिगरेट गुटका पान उठा ले गए चोर। इसी क्रम में बगल में ही स्थित चंद्रभान यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी दाउदपुर की गुमटी का ताला तोड़कर 700 नगर और 2000 का सामान उठा ले गए। जबकि फागु पुत्र गुलाब निवासी तड़वा बद्दोपुर की गुमटी का ताला तोड़कर 500 नगर सुभाष पुत्र विजय निवासी जीयनपुर की गोमती का ताला तोड़कर 15 सो रुपए और रखी मिठाई चोर उठा ले गए । इसके अलावा पलटन पुत्र लुगरी की पान की दुकान का ताला तोड़े लेकिन तब तक आसपास के लोग जग गये  और ललकारे और चोर भाग गये । दुकानदारों ने 100 नंबर पर फोन किया बाद 1 घंटा बाद पुलिस पहुंची पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दे दी है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here