मेहंदीपुर बालाजी-कैलादेवी को रेल सेवा से जोड़ने की मांग, बांदीकुई से बने नया रेल

0
94

सांसद मुरारीलाल मीणा ने संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष कई मांग रखी।

सांसद मीणा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी, श्रीमहावीरजी एवं कैलादेवी प्रमुख धार्मिक स्थल हैं। यहां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से पूरे साल लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं को बांदीकुई जंक्शन पर उतरने के बाद वाहनों से बालाजी तक का सफर करना पडता है। सांसद ने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि बांदीकुई जंक्शन को जोड़ते हुए मेहंदीपुर बालाजी, श्रीमहावीरजी एवं कैलादेवी को जोड़ने वाला एक नया रेल मार्ग बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्र के किसान एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी को भी इसका फायदा मिल सके। सांसद ने कहा एक नई रेल लाइन का निर्माण दौसा से गंगापुर सिटी के लिए हुआ है। वर्तमान में उक्त रेल मार्ग पर केवल एक डेमू ट्रेन चलती है। ऐसे में दौसा-गंगापुर रेल मार्ग पर अन्य ट्रेन भी संचालित की जाए ताकि जनता को फायदा और रेलवे को राजस्व प्राप्त हो सके। साथ ही कोरोना के दौरान जयपुर से अलवर आने जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दोबारा संचालित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटे-छोटे स्टेशन से अपनी यात्रा सुगमता से कर सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here