आग लगने व गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी, लाखों की क्षति

0
179

अवधनामा संवाददाता

तीन लोग झुलसे, खड्डा क्षेत्र के बरवा रतनपुर गांव का मामला

खड्डा, कुशीनगर। बरवा रतनपुर गांव में अग्नि तांडव ने खूब तबाही मचाई। इसके साथ ही आग में गैस सिलेंडर ने घी का काम किया। गैस सिलेंडर फटने से गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग घर छोड़कर भागने लगे। इस बीच जहां तीन लोग झुलस गए वही आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति बताई जा रही है।

बरवा रतनपुर गांव में मंगलवार को रामप्रवेश चौरसिया के घर में अज्ञात कारणों से आग पकड़ लिया। गांव के लोग ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के चलते सारा मेहनत बेकार साबित हो गई। आग एक घर से बढ़कर बगल के सुखलाल, रामहरख, विनोद, विरेन्द्र, आनंद राव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। घरों में रखें सिलेंडरो के लगातार भरने से गांव में अफरातफरी मच गई। सिलेंडर के मलवे के चपेट में आने से दो ग्रामीण कोमल और विनोद घायल हो गए। गैस सिलेंडर फटने से घर की क्षत और दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों का गांव में ही इलाज करवाया गया। सूचना के बाद भी समय से अग्निशमक वाहन नहीं पहुंचने से लोगों में काफी नाराजगी रहीं। खाली पड़े खेतों को टैक्टर से जुताई कर बाल्टी और पंपिंग सेट से ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए घंटों जूझते रहे। जानकारी पर खड्डा थाने की पुलिस गांव के लोगो के साथ आग बुझाने में जुटी रही। काफी देर से पहुंची अग्नि शमन वाहन दस्ते ने राख के ढेरों में सुलग रहे चिंगारियों को बुझाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here