अवधानामा संवाददाता
पूरा बाजार -अयोध्याधाम। डी एन स्कूल चरेरा पूरा बाजार में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पृथ्वी बचाओ भविष्य बनाओ जागरूकता रैली पूरा बाजार में निकालकर रोगों को जागरूक किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संदेशों जैसे पेड़ लगाओ धरती को स्वर्ग बनाओ, धरती हमारी सबसे न्यारी इसमें बस्ती दुनिया सारी ,सेव अर्थ सेव लाइफ आदि के माध्यम से सभी को पृथ्वी का महत्व एव पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी का आवाहन किया रैली को प्रधानाचार्य शिखा श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अवधेश कुमार सिंह ने विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया विद्यालय के प्रबंधक अरुणोदय सिंह ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया ।