अवधनामा संवाददाता
अन्नपूर्णा भोजनशाला में हुआ आयोजन, जरूरतमंदों को कराया भोजन
ललितपुर। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.वीरेंद्र शर्मा की दसवीं पुण्यतिथि प्रेस क्लब के तत्वाधान में अन्नपूर्णा भोजनशाला जिला अस्पताल परिसर में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक मनजीत सिंह सलूजा ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा प्रेस क्लब के स्तंभ थे वह हर परिस्थिति में पत्रकारों की सहायता करते थे एवं पत्रकारों का मार्गदर्शन समय-समय पर करते रहते थे। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने कहा कि उनकी पत्रकारिता सकारात्मक थी वह अपनी लेखनी के माध्यम से नगर की समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहते थे। प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा जी निडर,निष्पक्ष और कुशल लेखनी के धनी व्यक्ति थे वह हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा जी छोटे बड़े सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया करते थे किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर वह हर समय पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे। आज वह हम सभी के बीच में नहीं है लेकिन उनके विचार और उनके द्वारा किए गए कार्य हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपने-अपने वक्तव्य में स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की,इसके पश्चात अन्नपूर्णा भोजशाला में उपस्थित पत्रकार साथियों ने गरीबों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन परोसकर अपनी सेवाएं दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया। इस मौके पर पवन कुमार संज्ञा, संतोष शर्मा, मनजीत सिंह सलूजा, रविंद्र दिवाकर, राकेश शुक्ला, सर्वदेव तिवारी, बृजेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, रमन शर्मा, अजित भारती, राजीव बबेले सप्पू, विजय जैन कल्लू, अमित सोनी, अमर प्रताप सिंह पाली, हरीशंकर अहिरवार, अजय तोमर, मनीष सोनी, मनीष पाठक, विनोद मिश्रा, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, कृष्णकांत सोनी, यशपाल सिंह परमार, जगभान कुशवाहा, दिव्यांश शर्मा, आशीष तिवारी, पंकज रैकवार आदि सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।