विद्यालय आने वाले बच्चों को किया जायेगा सम्मानित : डा.हेमन्त तिवारी

0
94

अवधनामा संवाददाता

गर्मी के मौसम में भी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की अनूठी पहल

ललितपुर। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी के मौसम में बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों और प्रधानाध्यापकों को अनेक प्रयास करने पड़ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक डा.हेमंत तिवारी ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित करने की घोषणा की। मंगलवार को संकुल केंद्र बिल्ला पर आयोजित मासिक बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन प्रदीप सोनी और महेश वर्मा ने इन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड राज्य की आवश्यकता एवं महत्व विषय पर महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रकाशित करने वाले डा.हेमंत तिवारी को भी विशेष प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस मासिक बैठक में विभागीय निर्देश के क्रम में स्कूल रेडी ने समान शिक्षक डायरी के प्रयोग शिक्षक 10 संदर्शी गांव के प्रयोग रिमेडियल टीचिंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के विधिवत्त संचालन संचारी रोग की विद्यार्थियों को जानकारी निपुण लक्ष्य एवं निपुण तालिका केंद्रित कक्षा शिक्षण विद्यालय में प्रिंट विश्व वातावरण का सृजन जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की आज की। इस बैठक में संकुल शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, शैलेंद्र बुंदेला, अखिलेश अवस्थी, दीपक रजक, शैलजा यादव, शिव, कृपाल सिंह, महतम, रूपेश पटेरिया, अनूप जैन, रविंद्र सिंह परमार, मयभान सिंह, खुशबू सैनी आदि प्रधानाध्यापक आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी ने मांगी है जिनको स्पष्टीकरण जारी किए जा रही है। बैठक में आए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त संकुल प्रभारी डा.हेमंत तिवारी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here