अवधनामा संवाददाता
बढ़नी सिध्दार्थनगर। शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ में लगे हाई मास्ट विद्युत लाइट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने कहा की अपने विधानसभा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का निरंतर प्रयास जारी है इसीलिए विधायक निधि के धनराशि को सार्वजनिक कर समुचित तरीके से विकास कार्यों में लगाया जा रहा है प्रथम चरण में निम्न चौराहे चंपापुर नेशनल हाईवे बाणगंगा नदी के किनारे, बजहा चौकी, भरौली अमन चौराहा सहित 19 चौराहों पर लगे हाई मास्ट से अंधेरे दूर हो गए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ को सुंदरगढ़ बनाने की दिशा में हमारा क्षेत्र अंधेरे के सायें से निकालकर रौशनी में नहाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का बटन दबाकर लोकार्पण हुआ।
मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में इसी समर्पित भाव से सदा तत्पर होकर प्रगतिशील हैं और रहेंगे। आपसभी जनता-जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहे यही मंगल कामना करता हूँ।
मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में इसी समर्पित भाव से सदा तत्पर होकर प्रगतिशील हैं और रहेंगे। आपसभी जनता-जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहे यही मंगल कामना करता हूँ।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सौरभ चतुर्वेदी, चीफ फार्मासिस्ट राजकमल तिवारी, डाक्टर राकेश मोर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सुरेंद्र पाल, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, रामसेवक गुप्ता, सतीश मित्तल, संतोष पोद्दार, शेलेन्द कौशल, मनोज गुप्ता आदि रहे।