चौधरी रणजीत सिंह बॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में इचौली को हरा बरौर ने जीती ट्राफी

0
578

अवधनामा संवाददाता

इचौली (हमीरपुर ) मौदहा क्षेत्र के  चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज में चल रहे  इचौली महोत्सव में आयोजित चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल  वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंतिम दिन सोमवार को  पहले दूसरा  सेमीफाइनल मैच बरौर व गोयरा ए के बीच खेला गया  l जिसमे बरौर ने गोयरा को तीन दो से हरा कर फाइनल में जगह पक्की की l
पहले सेमीफाइनल में इचौली ने सजेती को हराकर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है l
प्रतियोगिता का फाइनल मैच इचौली और बरौर के बीच पांच सेट में खेला गया जिसमे बरौर पहला सेट 25-18से जीती और दूसरा सेट इचौली की टीम बरौर से 25-23से जीता तीसरा व चौथा सेट बरौर ने इचौली को हराकर प्रतियोगिता जीती
 बाँदा मण्डल वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रेफरी शिवकुमार गुप्ता  व ब्रजराज सिंह कमेंट्रेटर महेश गर्ग व डॉ इंद्रवीर सिंह स्कोरर शैलेन्द्र सिंह, गणेश कुमार रहे lप्रतियोगिता के आयोजक पूर्व विधायक युवराज सिंह ने कहा की इस प्रतियोगिता में एक वर्ष ग्रामीण व एक वर्ष शहरी क्षेत्र की टीमें आती है इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ का हौसला बढ़ता है l
इस मौके पर पूर्व एमएलसी जयवंत सिंह, सहकारी समिति इचौली के अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव,इंद्रजीत सिंह नन्ना ,ऋषि राज सिंह,  रविकरणसिंह , शिवकुमार गुप्ता, गंगादीन वर्मा प्रधान इचौली , प्रधान सुनील कुमार , आदि मौजूद रहे l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here