अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर । जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 गीतम सिंह के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जनपद न्यायालय हमीरपुर के सभागार में आयोजित किया गया। अपर जिला जज व सचिव गीतांजलि गर्ग द्वारा बताया गया कि शिविर में काफी संख्या में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर चिकित्सकों से परामर्श लिया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डा0 सी0पी0 गुप्ता चिकित्साधिकारी, डा0 अनीता राज महिला चिकित्साधिकारी, आदित्य सचान स्टाफ नर्स, अमित कुमार त्रिपाठी, एल0टी0, संजीव त्रिपाठी चिकित्साधिकारी, रेखा, चतुर्थ श्रेणी, अरूण कुमार, चपरासी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हमीरपुर से उपस्थित रहे।