अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर (30.01.2024। एनटीपीसी रिहंद द्वारा 29 जनवरी को विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत सुपाचुआं में संजीव कुमार गोंड माननीय राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाती एवं जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश एवं परियोजना प्रमुख रिहंद पंकज मेदीरत्ता तथा मानसिंह गोंड, ब्लॉक प्रमुख (म्योरपुर) की गरिमामयी उपस्थिती में वृद्ध, विधवा तथा दिव्याङ्ग महिला एवं पुरुष लाभार्थीयों को एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर के अंतर्गत 600 कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में एनटीपीसी रिहंद द्वारा संपूर्ण सोनभद्र जिले में किए जा रहे विकासोन्मुखी कार्य तथा सड़कों का निर्माण एवं रखरखाव, विद्यालयों के पठन पाठन सामग्री का वितरण, स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, एमएमयू द्वारा ग्रामीणों एवं मातृत्व लाभ प्रदान किया जाना आदि सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया।
माननीय ब्लॉक प्रमुख द्वारा एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई । परियोजना प्रमुख रिहंद पंकज मेदीरत्ता द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि समय-समय पर एनटीपीसी रिहंद सीएसआर की ओर से सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर सुपाचुआं के प्रधान राम नारायण जी एवं आस-पास ग्राम पंचायत के प्रधानों के साथ साथ अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय एवं उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अरविन्द कुमार शुक्ल के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।