अवधानामा संवाददाता
मूल रूप से सुल्तानपुर के बरौसा निवासी अनुराधा तिवारी पत्नी प्रदीप तिवारी की पुत्री है आकांक्षा तिवारी, लखनऊ की सर जमी पर दिखाया अपनी प्रतिभा का कौशल जीता अवार्ड।
सुल्तानपुर। बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में एम.डी.ए. डांस अकादमी द्वारा कोहिनूर आफ यू.पी अवार्ड का आयोजन किया गया था। प्रदेश के विभिन्न जिलों से नन्हे बाल कलाकारों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य एवं यासर ग्रुप के संस्थापक पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आईना की राष्ट्रीय अध्यक्ष,फिल्म एक्टर्स तथा प्रोड्यूसर भी सम्मिलित रहे।
सुल्तानपुर की बिटिया आकांक्षा तिवारी ने इन तमाम महान विभूतियों की उपस्थिति में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कोहिनूर शो की टॉपर रही तथा कोहिनूर आफ यू.पी अवार्ड अपने नाम किया।। आकांक्षा तिवारी, अनुराधा तिवारी पत्नी प्रदीप तिवारी (अधिवक्ता) की सुपुत्री है। वर्तमान में बाघराजपुर के निवासी हैं। बचपन से ही आकांक्षा की रुचि नृत्य में रहती थीं उनकी माता अनुराधा तिवारी ने उस कल को निखारने का प्रयास किया और बिटिया को इस क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। माता-पिता के इस हौसले को आगे बढ़ते हुए बिटिया ने अपनी कला से कोहिनूर ऑफ यूपी का अवार्ड जीता और अपने माता-पिता के मस्तक को ऊंचा कर दिया तथा अपनी इस सफलता का श्रेय आकांक्षा ने अपने माता और पिता को दिया। आकांक्षा जिले के सुप्रसिद्ध विद्यालय महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। आकांक्षा की इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।