पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान ख़ान के दौरे के बाद मोदी-शी जिनपिंग मुलाक़ात आपसी संबंध बढ़ाने या फिर कुछ और ?

0
229

भारत के दौरे पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुयी मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार पर बल दिया गया।

चीन इंटरनैश्नल रेडियो के मुताबिक़, चीन भारत के बीच कूटनैतिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार की रात को महाबिलपुरम में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटवार्ता में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक व शैक्षिक संपर्क को बढ़ावा दें ताकि द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के लिए नया जोश पैदा हो।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीन-भारत सहयोग में विस्तार को दोनों देशों के लिए बताते हुए कहा कि इससे आज की दुनिया की बहुत सी चुनौतियों को हल करने में मदद मिल सकती है।

चीनी राष्ट्रपति शुक्रवार 11 अक्तूबर को दोपहर बाद तमिल नाडु राज्य की राजधानी चेन्नई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

ग़ौरतलब है कि 2018 में दक्षिण-एशियाई क्षेत्र के कुछ व्यापार का 70 फ़ीसद भाग अकेले भारत-चीन से विशेष है।

चीनी राष्ट्रपति ने ऐसे समय भारत का दौरा किया है कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग और पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान ख़ान के बीच भेंट के बाद, हालिया दिनों में कश्मीर को लेकर नई दिल्ली और बीजिंग ने कड़े शब्दों का आदान प्रदान किया है।

चीन ने जम्मू कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाने के भारत सरकार के फ़ैसले की खुलकर आलोचना की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here