नहरों मे पानी न होने से किसान परेशान, फसलों को पानी का इंतजार

0
147

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। रबी फसल की सिंचाई के लिए वर्तमान में क्षेत्र की नहरों मे पानी न होने से किसान परेशान है। किसानों को नहर के पानी की आवश्यकता है लेकिन क्षेत्र की नहरे सूखी पड़ी हुई है। उसमें अब तक पानी नहीं आया है। सिंचाई नहीं होने से किसानों की गेहूं तिलहनी एव दलहनी की फसल की सिंचाई नही हो पा रही है।
शारदा सहायक शाखा बाराबंकी से निकली 17 किमी0 लम्बी मसौली रजबहा नहर से आधा दर्जन अनखा, हेतमपुर, अमदहा, धरौली, मुंजापुर एव बांसा माईनर नहरे निकली है जो वर्तमान सुखी पड़ी हुई है किसान काफी लागत लगाकर रबी की फसलों की बुआई तो कर दी है लेकिन अब जब सिंचाई का समय आया है तो नहरों मे पानी नदारद है सैकड़ों गांवो तक इन्ही नहरों से खेतो का पानी सिंचाई के लिए पहुंचता है लेकिन नहर में पानी न आने के कारण किसान रबी सीजन की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। स्थिति यह है कि सिंचाई नहीं होने से खेतों में नमी खत्म हो गई है। जिससे खेतों में दरारें आने लगी हैं और जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। क्षेत्र के किसान मयाराम यादव, छोटेलाल वर्मा, सुरेश वर्मा, रामकिशुन, राममूर्ति यादव, दिलीप रावत, जगदीश प्रसाद, सियाराम आदि किसानों ने बताया की किसानों की फसल पानी के अभाव में ख़राब होने की कगार पर है। आर्थिक रूप से मजबूत किसान तो ट्यूबवेल से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर एव गरीब किसानो की फ़सले सिंचाई के आभाव मे प्रभावित हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here