धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

0
227

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर।अछूतोद्धारों के उत्थान में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस की धूम कस्बे सहित क्षेत्र में देखी गई जिसके चलते स्कूलों में प्रभातफेरी निकाल कर बच्चों को बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया।और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कस्बे के सावित्री बाई फूले विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश के नेतृत्व में सभी बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।इस दौरान अध्यापक आशाराम अहिरवार, सभासद बलिष्ट कुमार, दुर्गा देवी, भगवान दीन बाबू, हाजी सम्शुददीन, रोहित सहित अन्य जिम्मेदार और अध्यापक मौजूद रहे।जबकि कस्बे के मदरसा संत कबीर और महर्षि संत कबीर जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश सोनकर ने विद्यालय में बच्चों के साथ परिनिर्वाण दिवस मनाया और बाबा साहब के योगदान को बच्चों के बीच साझा किया।जबकि जीएस विद्यार्थी स्कूल, किण्डर गार्डन, के.एल.आदर्श महाविद्यालय. मदरसा अब्दुल कादिर जीलानी,मदरसा रहमानिया में भी बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।तो वहीं कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्राचीन उपरौस के प्रधानाचार्य मोहम्मद सईद सिददीकी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और उसके बाद विद्यालय में एक गोष्ठी के माध्यम से बच्चों को बाबा साहेब के कार्यों के बारे मे बताया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here