अवधनामा संवाददाता
12 लाख के गांजे सहित दो के चालान, कार सीज
सहारनपुर। महाराष्ट्र से गाडी में छुपाकर लाये जा रहे लगभग 81 किग्रा गंाजे के साथ दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा ले जाते समय दौलतपुर चौकी से पहले दबोच लिया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख आंकी जा रही है।
एसपी देहात सागर जैन ने कोतवाली में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि माजरी तिराहे के पास से एक सेेन्ट्रो कार में सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से 81 किलो गांजा, दो स्क्रीन टच मोबाईल व दो हजार नगदी बरामद की। पूछताछ में जनपद हरदोई के थाना विलकग्राम अन्तर्गत गांव हैबतपुर निवासी शिवम् मिश्रा पुत्र रामदेव व कोतवाली गंगोह के गांव ढलावली निवासी नीटू पुत्र रतन ने बताया कि वे पैसे कमाने को गांजे की तस्करी करते है। जिसके लिए गाडी में खास तरह के बाक्स बनवा रखे थे। पकडा गया उक्त गांजा भी महाराष्ट्रª से सस्ते दाम पर खरीदकर लाये थे। जिसे कुरुक्षेत्र हरियाणा सप्लाई करना था। मगर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। कार को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दी गई है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर, निरीक्षक राजकुमार, एसआई प्रवेज कुमार आदि रहे। पत्रकार वार्ता में भी सीओ मुनेश व कोतवाल प्रभाकर केंतुरा रहे।