अयोध्या
राम नगरी अयोध्या के लोकप्रिय भाजपा विधायक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बेहद करीबी वेद प्रकाश गुप्ता ने सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे के आरोपों का दिया जवाब। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि सावन मेले में 7 श्रद्धालुओ की हाईवे पर मौत का जिम्मेदार कौन हैं ? जिम्मेदार लोगों पर अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई। अब तक कँहा है आरोपी ट्रक ड्राईवर। अयोध्या में प्रवेश द्वार मानक के विपरीत बनाया गया संकरा।प्रवेश द्वार के संकरा होने से भीड़ का दबाव बढ़ा। यहां पर सड़क संकरा होने से हुआ हादसा। अयोध्या में मानक के विपरीत हुए सभी विकास कार्यों की अब करायी जायेगी जांच।अयोध्या की जनता व संतों के राय के बाद तोड़ा जा सकता है अयोध्या का अधूरा प्रवेश द्वार। श्री गुप्ता ने रामनवमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, समाजसेवियो सन्त महंत व व्यापारियों को दी हार्दिक बधाई व आभार।
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नपाप चेयरमैनी के प्रबल दावेदार अनूप गुप्ता, महंत अर्जुनदास जी महाराज, संजय शुक्ला, युवा बीजेपी नेता शोमिल गुप्ता, राकेश मणि, बांके मणि, पंकज गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, सभासद दुर्गेश पांडेय, पिंटू मांझी,लालजी व अमल गुप्ता समेत आदि लोग मौजूद रहे।।
7 श्रद्धालुओ की हाईवे पर मौत का जिम्मेदार कौन हैं
Attachments area
Also read