दिल्ली के दो भाइयों ने नोएडा सेक्टर-151 में एक फार्म हाउस बेचकर गाजियाबाद के 10 लोगों से 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। यमुना खादर क्षेत्र में कार्रवाई के डर से रजिस्ट्री नहीं कराई गई और पीड़ितों को पैसे भी वापस नहीं किए गए। कविनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। संशोधितफार्म हाउस का सौदा कर आरोपियों ने यह ठगी की।
दिल्ली के पीतमपुरा निवासी दो भाइयों ने नोएडा सेक्टर-151 स्थित फार्म हाउस बेचकर गाजियाबाद के 10 लोगों से 67 लाख रुपये ठग लिए। फार्म हाउस वर्ष 2022 में बेचा गया था। लेकिन यमुना खादर में डूब क्षेत्र में कार्रवाई का डर दिखाकर डील होने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इसके बाद पीड़ितों को पैसे भी नहीं लौटाए गए। कविनगर थाने में पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कविनगर निवासी राजकिशोर गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मई 2022 में दिल्ली के पीतमपुरा निवासी संदीप वाधवा और विपुल वाधवा ने उनसे संपर्क कर बताया कि उन्होंने नोएडा सेक्टर-151 स्थित प्रोजेक्ट स्पोर्ट्स लैंड फार्म हाउस की जमीन का सौदा किया है। यह सौदा 10 लोगों से 1600 गज जमीन का 5250 रुपये प्रति गज के हिसाब से हुआ था।
सात लाख रुपये का भुगतान चेक से और 60 लाख रुपये सभी खरीदारों ने नकद दिए थे। बाकी 17 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई थी। कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि फार्महाउस की जमीन डूब क्षेत्र में आती है और इस पर राजस्व विभाग की रोक है, जिसे हटाने के लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने दो माह में समाधान का आश्वासन दिया।
कुछ समय बाद पीड़ित पक्ष ने संपर्क करना शुरू किया तो आरोपी टालमटोल करते रहे और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है।
“शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।