निशुल्क नेत्र शिविर में 66 लोगों के हुए जांच ,दिए दवा

0
127

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्रीसद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है,कैम्प लायंस भवन में होता है,आज डाॅ०इंसाफ बक्स के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 27 मरीज चित्रकूट गए। अध्यक्ष अजीत जायसवाल, रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल,सचिव पवन जैन, हितेश चौहान,विमल अग्रवाल,जयकुमार केशरी,दया सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 42 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। जिसमें 1 जुलाई 2022 से 26 मई 2023 तक 552 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 1951 मरीजों की जांच हो चुका है। निरीक्षण, दवा और चश्मा वितरण हुआ। अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि आज के आयोजन में 27 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह ने कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 66 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here