5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत दी जाएगी

0
131
मथुरा। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण किया| इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आमंत्रित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में  जनपद के मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए  उन्होंने बताया की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का भलीभांति क्रियान्वन कराना ही उनकी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहां कि वह चाहते हैं के स्वास्थ्य संबंधित जितनी भी निशुल्क सेवाएं हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएंगी। जिससे जनपद की जनता उनका लाभ उठा सकें। इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाली आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन) योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए बताया कि कल नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में भी इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची खुली बैठकों के माध्यम से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा पढ़कर सुनाई जाएगी। इसके बाद एएनएम आशा के माध्यम से उनका सत्यापन किया जाएगा।
जिससे कि पात्र लाभार्थियों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल सके ||प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीएमओ डॉ पी के गुप्ता , डॉ दिलीप कुमार ,डॉ बृजेश खन्ना, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ मधुर कुमार ,जिला प्रशासन  अधिकारी डॉ अनुज यादव, डी एच ई आई ऒ जितेंद्र सिंह ,स्टेनो रामवीर चौधरी, पंकज वर्मा एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
————————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here