Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeMarqueeबेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मिली 32 खिलाड़ियों को मिली सफलता--

बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मिली 32 खिलाड़ियों को मिली सफलता–

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर ।अमीना बानो ताइक्वांडो एकेडमी पुलिस लाइन करौदिया में बीते दिनों बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा हुई। परीक्षा में एक खिलाड़ी को ब्लू वन टू रेड बेल्ट, आठ खिलाड़ियों को ग्रीन वन टु ब्लू बेल्ट, 11 खिलाड़ियों को येल्लो टु ग्रीन बेल्ट, 12 खिलाड़ियों को व्हाईट टू येलो बेल्ट प्रदान किया गया।
उक्त परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में यलो, आरेंज एवं ग्रीन बेल्ट के परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया। इसमे बेसिक टेस्ट पंच, ब्लाक, किक एवं ईप्ऑन टेक्निक काता बूंकाई स्किल टेस्ट एवं कराते से संबंधित विविध प्रकार का टेस्ट लिया गया। द्वितीय चरण में रेड बेल्ट एवं ब्लू बेल्ट के प्रशिक्षणार्थियों का टेस्ट लिया गया। इसमें बेसिक कांबिनेशंस सीक्वेंस फाइट टेक्नीक, ग्रुप फाइट टेक्निक,स्किल टेस्ट परीक्षा ली गई। साथ ही साथ खिलाड़ियों के स्टैमिना पावर स्पीड परफारमेंस का विभिन्ना चरणों में परीक्षा लिया गया।ब्लू वन रेड बेल्ट परीक्षा में सत्यांश आर श्रीवास्तव को सफलता मिली।
ग्रीन वन टू ब्लू बेल्ट फर्स्ट परीक्षा में अलक़ाब खान,,प्रियांशु तिवारी,,साक्षी,,शगुन सोनकर,,प्रतेश यादव,,नंदिनी सोनकर,,दिनेश यादव,,आदित्य सोनकर,, सफल रहे।येल्लो टू ग्रीन बेल्ट परीक्षा में ओजस त्रिपाठी,, वन्या श्रीवास्तव,, आयात शाह,,देवेंद्र यादव,,अनंत वर्मा,,यस वीणावनी,, निधि यादव,,आरव राज श्रीवास्तव,, मेधा त्रिपाठी,,एहम,,अर्पिता शामिल किये गये।
व्हाइट टू येलो बेल्ट परीक्षा में आन्या कुमार* *राय,,मान्यता,,अनुज शुक्ला, आनवी गुप्ता,, प्रज्वल यादव,,परिणीति पाठक,,यथार्थ रातू बुब्ध,, अनुकल्प सिंह यादव,,सेजल,,आँचल,,रागनी,,शाश्वत,,मौजूद रहे।बेल्ट सर्टिफिकेट और प्लेंट (plent) सन्तोष कुमार गुप्ता और राजेश उपाध्याय के हाथों से खिलाड़ियों को दिया गया अपने अपने बेल्ट पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular