अवधनामा संवाददाता
पीड़ित परिवार से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या । थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बैहारी के मजरा मठिया सरैया नाउका पुरवा निवासी दुखीराम की 22 वर्षीय पुत्री पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना को सुनकर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतका के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में श्मशान घाट दिलासीगंज में शामिल हुआ एवं मृतका के घर जाकर उनकी विधवा माता एवं आस-पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी लिया घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हैं परिजनों को ₹50लाख की आर्थिक सहायता की मांग किया है बसपा निधि मंडल में बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी मंडल जोन इंचार्ज वीरेंद्र कुमार गौतम विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के अध्यक्ष रविंद्र भारती सुभाष मौर्य ग्राम प्रधान बंसीधर बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष मनोरम वीरेंद्र कुमार पिंटू संदीप कुमार विनोद कुमार मैनकुमार रामकरण मतिमंद राम यज्ञ राव फिरोज अहमद राम नयन भारती मंसाराम अरविंद कुमार रंजीत कुमार अभिषेक जाटों राजमणि मायाराम डॉ जनार्दन रामलाल मनोज पाल मोहम्मद अली शालिग्राम विश्वनाथ कुमार राजेश कुमार कन्हैयालाल मान बहादुर अरविंद कुमार मोहम्मद सफीक सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग थे बसपा नेता दिलीप कुमार विमल ने कहा है कि पूजा की हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है परिजन के अनुसार गांव के ही एक नवयुवक द्वारा काफी दिनों से उसे परेशान किया जा रहा है जबरन उसके ऊपर शादी अन्यत्र जगह न करने का दबाव बनाया जा रहा है था यही नहीं 23 जून की शाम को युवक द्वारा घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करना एवं उसके हाथ में कई जगह दांत काटकर उसको मानसिक उत्पीड़ित करने का कार्य किया गया था जिसकी शिकायत मृतका की मां ने नवयुग के पिता से जाकर किया था फिर भी उसकी आदत में कोई सुधार नहीं था लेकिन स्थानीय थाना हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज किया है हत्या में एक व्यक्ति नहीं होगा कई अन्य लोग शामिल होंगे यदि पीड़िता का मोबाइल एवं नवयुवक कि मोबाइल को पुलिस छानबीन करें तो घटना में शामिल लोगों का नाम सामने आ सकता है उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर यदि मुलजिम गिरफ्तार होकर जेल ना भेजे गए तो बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगा।