गोवा-मुंबई हाईवे पर दो हादसे, 22 की मौत

0
161

बस पलटने से 13 लोगों की जान गई; कार-ट्रक की टक्कर में 9 ने दम तोड़ा

मुंबई। गोवा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार सुबह दो सड़क हादसे हुए। कणकवली के पासे एक प्राइवेट बस के पलटने से 13 पैसेंजर्स की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में 36 लोग सवार थे। उधर, एक कार और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, इसमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है।
पहला हादसा: 13 लोगों की मौत
गोवा-मुंबई हाईवे पर कणकवली के पास एक प्राइवेट बस पटल गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान 9 अन्य लोगों की मौत हो गई। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। बस में 36 लोग सवार थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर का नियंत्रण बिगडऩे से हादसा हुआ है।
दूसरा हादसा: बच्चे समेत 9 लोगों की मौत
मुंबई-गोवा हाईवे पर आज सुबह 5 बजे एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी अपने रिश्तेदार के निधन पर शोक सभा में शामिल होकर रत्नागिरी लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी बुधाराम ने बताया कि माजी साहब की ढाणी के पास बाइक पिकअप के नीचे आ गई। इसी दौरान पिकअप बाइक को घसीटते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। जब वे पास पहुंचे तो करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग लहूलुहान हालत में पड़े थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक सवार पति-पत्नी और पिकअप सवार 7 लोग व अन्य शामिल हैं। पिकअप सवार चौमूं के सामोद के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार 23 साल के अरविंद पुत्र प्रदीप रेगर, 26 साल की पूनम पत्नी संजय खटीक, पूनम की डेढ़ साल की बेटी निक्कू, ढाई साल के गोलू पुत्र राकेश खटीक, 20 साल के अजय पुत्र कैलाश खटीक, 23 साल की रेखा पुत्री कैलाश खटीक, 27 साल के विजय पुत्र कैलाश खटीक, 25 साल की अनुराधा पत्नी राकेश कुमार निवासी सामोद, बाइक सवार 50 साल के बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, उसकी पत्नी 45 साल की जानकी देवी शामिल हैं। देर रात इलाज के दौरान हॉस्पिटल में बाइक सवार बीरबल की पोती डेढ़ साल की मिताली की भी मौत हो गई। मिताली की तबीयत खराब थी। उसे डॉक्टर को दिखाने बीरबल और उनकी पत्नी जानकी देवी खंडेला जा रहे थे।
पिकअप में सवार 14 लोग खंडेला में गणेश धाम मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। घायल संजय, जीविका का एस के हॉस्पिटल लाया गया था बाद में उन्हें भी जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मनीष, मिताली और निक्कू को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान मिताली और निक्कू ने भी दम तोड़ दिया। इधर, हादसे की सूचना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने एस के हॉस्पिटल सीकर पहुंचे।
गंभीर घायलों को सीकर लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एसके हॉस्पिटल पहुंचे।
हादसे में घायल डेढ़ साल की निक्कू को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए परिजन। गंभीर हालत इसे जयपुर रेफर किया गया था। निक्कू ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
दरअसल, रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है। एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए निकले युवकों की एसयूवी घर से कुछ ही दूरी पर डंपर से टकरा गई। जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद ईंटों से भरा डंपर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि डंपर का ड्राइवर फरार है। पूरी खबर पढ़ें

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here