1936 से चल रहा सलाटर हाउस हुआ बंद

0
174

खीरी.ब्रिटिश सरकार से चला आ रहा खीरी का स्लाटर हाउस नई सरकार के आते ही सीज कर दिया गया सरकार के द्वारा 2013 में प्रदूषण व अन्य कई त्रुटियों की वजह से बंद करने का आदेश दिया गया था लेकिन नगर पंचायत कार्यालय और खीरी थाना से ही कागज आगे नहीं गया कल शाम चार बजे अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत खीरी दिनेश कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार थाना अध्यक्ष खीरी जावेद अख्तर चौकी इंचार्ज अंसार हुसैन रिजवी राजापुर चौकी इंचार्ज अरविंद राय की मौजूदगी में एसडीएम के आदेश के बाद बंद कर दिया गया भारतीय जनता पार्टी कि उत्तर प्रदेश सरकार आने के बाद से अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने बंद किए जा रहे हैं स्लाटर हाउस भी अवैध बताया जा रहा है 2013 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से इस के आधुनिकरण का आदेश आया था मानक पुरा ना होने की वजह से उसी वक्त बंद कर दिया गया होता लेकिन लोगों का कहना है यह आदेश भी नगर पंचायत की फाइलों में ही दबा दिया गया और आज चार साल तक इसे अवैध तरीके से चलाया जा रहा था बूचड़खाना बंद होने के बाद इससे प्रभावित कुरेशी समाज के लोगों का कहना है कि कौन सा आदेश आया है हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता हम तो आज तक नगर पंचायत की रसीद कटवा रहे थे और अपना काम वैध तरीके से कर रहे थे और नगर पंचायत के द्वारा अभी तक हम लोगो को अंधरे में रखकर अवैध वशुली की जा रही थी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here