Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homekhushinagarकृष्णा साहा व विमलेश मल्ल स्मृति में 16वें क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसंबर...

कृष्णा साहा व विमलेश मल्ल स्मृति में 16वें क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसंबर से

अवधनामा संवाददाता

तैयारी को लेकर पडरौना क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने की बैठक

कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति में 16वें ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पडरौना क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने शहर के एक मैरेज हाल में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक को संबोधित करते हुए पडरौना क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल ने कहा कि स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल का खेल से काफी जुड़ाव था। कृष्ना साहा खुद पडरौना क्रिकेट क्लब के कप्तान थे। इन दोनों छात्रनेताओं की याद में पडरौना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रति वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से प्रभात फेरी के साथ शुरू होगी और 24 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन होगा। आयोजन समिति के सतीश साहा ने बताया कि प्रतियोगिता में इस साल लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, छपरा, पटना, रांची, राजस्थान की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। 17 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद भव्य समारोह के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं, प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि दो ग्रुपों में टीम को बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। खेल मैदान को सुव्यवस्थित करने का कार्य शुरू हो गया है। मेजबान टीम में खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान इंद्रजीत जायसवाल, पाली चौरसिया, लिंकन सिंह, सज्जाद अली, मुन्ना अली, गोल्डी जायसवाल, विकास जायसवाल, मनीष गुप्ता, पिंटू शाह, रितेश मल्ल, सुरेश रावत, लड्डू जायसवाल, पिंटू श्रीवास्तव, कैसर अदनान, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष धीरज पाठक, विवेक मोदनवाल मिट्ठू, सर्वेश जायसवाल, निखिल टिबड़ेवाल, रोशन खान, बबलू सिंह, विजय सिंह, दीनबंधु आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular