27 अक्तूबर से डीएलएड प्रथम, तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की होगी शुरुआत
महोबा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में कुल 1,448 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
परीक्षाओं के लिए शहर में तीन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें डीएवी इंटर कॉलेज, राठ रोड स्थित राजकीय मुकुंदलाल तिवारी इंटर कॉलेज और पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शामिल हैं। डायट सहित जिले के अन्य डीएलएड प्रशिक्षण कॉलेजों के छात्र इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
विभाग ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस प्रेमचंद ने बताया कि परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर ही संपन्न होंगी। निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सचल दल का गठन किया गया है।
डीआईओएस ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान अनुशासन भंग करने या गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का लक्ष्य शांतिपूर्ण और नकलमुक्त माहौल में परीक्षाएं संपन्न कराना है।





