Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeLatest13 साल की बच्ची जिक़रा ने पहला रोजा रखा

13 साल की बच्ची जिक़रा ने पहला रोजा रखा

पूरे दिन रोज़े में इबादत कर मांगी अल्लाह से दुआ

संभलः माह-ए-रमजान का पाक महीना चल रहा है मुस्लिम समुदाय के लोगों में इबादत और रोजे को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सम्भल की पंजू सराय निवासी तेराह वर्षीय ज़िकरा ने भी अपना पहला रोजा रखा। छोटी बच्ची के इस बड़े संकल्प को देखकर परिवार और आसपास के लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। करीब 13 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए ज़िकरा ने रोजे की तमाम परंपराओं का पालन किया और पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी।

धूप में भी उसने पूरे संयम के साथ रोजे का एहतराम किया, ताकि उसका रोजा कबूल हो। नन्हे रोजेदारों का यह जज्बा बड़ों को भी प्रेरित कर रहा है। रमजान इस्लाम धर्म में 12 महीनों में सबसे पाक माना जाता है। इसमें हर बालिग पर रोजा फर्ज है, लेकिन छोटे बच्चे भी खुदा को राजी करने के लिए पीछे नहीं हैं। पूरे उत्साह के साथ वे इबादत और रोजे में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर जिला जज एटा अहमद उल्लाह खान, मोहम्मद नौशाद, सरफराज, हाजी मुमताज़, अरीफ आलम एडवोकेट, रईस एडवोकेट, मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट, हाजी अशरफ अंसारी, हाजी आरिफ तुर्की, फरजंद अली वारसी, सरफराज अंसारी, डॉo अजीज उल्लाह खान, मुजफ्फर हुसैन, नसीर अहमद, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद रहे।.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular