विशेष टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का हो टीकाकरण : डीएम

0
151

अवधनामा संवाददाता

टीकाकरण हेतु हैडकाउंट सर्वे पूर्ण करने के निर्देश
फैमिली प्लानिंग की अस्थायी विधियों से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विशेष टीकाकरण अभियान में हैडकाउंट सर्वे पूरा कर छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें, साथ ही ई-कवच पर उनका डाटा अपलोड भी करायें, इस कार्य में सीएचओ आशा एवं एएनएम की सहायता करेंगे। इसके अलावा फैमिली प्लानिंग में अस्थायी विधियों छाया, अंतरा,पीपीआईयूसीडी एवं आयूसीडी के माध्यमसे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों कोसंक्रामक रोगों के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखें, अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार दें, साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी करें। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पिछली बैठक में लिये गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की, तदोपरान्त उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना एफआरयू के तहत जनपद में 02 एफआरयू क्रियाशील हैं, जहां सामान्य प्रसव के अतिरिक्त सिजेरियन प्रसवों की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जनपद में 11 एल-2 इकाईयां एवं 93 मान्यता प्राप्त उपकेन्द्र हैं, जिनमें संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। जननी सुरक्षा योजना के तहत माह नवम्बर तक कुल 14809 प्रसव किये गए हैं। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जनपद की स्वास्थ्य इकाईयों पर कुल 11701 प्रसव किये गए, साथ ही नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था 102 व 108 गाडिय़ों से उपलब्ध करायी जाती है। नि:शुल्क भोजन व्यवस्था, नि:शुल्क उपचार, नि:शुल्क खून व पेशाब की जांचे, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाईयों पर, अल्ट्रासाउंड सुविधा तथा नि:शुल्क ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय में उपलब्ध करायी जा रही है। नियमित टीकाकरण के तहत 37512 के सापेक्ष नवम्बर 2022 तक 18384 की उपलब्धि हासिल की गई है। बताया कि जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2023 में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाना है जिसमें हैडकाउंट सर्वे के आधार पर बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा, साथ ही टीकाकरण उपरान्त ई-कवच पर आशा एवं एएनएम के द्वारा फीडिंग का कार्य कराया जाएगा। पोषण पुनर्वास केन्द्रों की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों में 06 शय्या एवं जिला चिकित्सालय पुरुष में 10 शय्या एन0आर0सी0 स्थापित एवं क्रियाशील हैं। आई.डी.एस.पी. कार्यक्रम के तहत जनपद में इन्ट्रीडिग्रेटिड डिसीज सर्वलेन्स कार्यकम के अंतर्गत जनपद में संक्रामक रोगों का सर्वलेन्स एवं प्रभावी रोकथाम हेतु कार्यवाही की जाती है, वर्तमान में आई.डी.एस.पी. कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 के सर्वलेन्स एवं प्रभावी रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि जनपद में 108 की 22 एवं 102 की 16 एम्बुलेंस संचालित हैं, जिनमें समस्त उपकरण क्रियाशील हैं। एन.सी.डी.कार्यक्रम के तहत बताया गया कि संविदाकर्मियों के वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह नवम्बर 2022 के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय ललितपुर एवं समस्त ब्लाक चिकित्सा इकाईयों पर एनसीडी क्लीनिकों के माध्यम से लाभार्थियों को नि:शुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। एनपीएचसीई कार्यक्रम के तहत जेरिएटिक क्लीनिकों के माध्यम से माह नवम्बर में कुल 945 बुजुर्गों की ओपीडी की गयी एवं उनको उपचारख् उपकरण की सुविधा प्रदान की गई। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में संचालित तम्बाकू परामर्श केन्द्र पर कार्यक्रम की साईकोलॉजिस्ट द्वारा माह नवम्बर 2022 में 523 लाभार्थियों को तम्बाकू छोडऩे हेतु परामर्श एवं दवा का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत कुल 340519 लाभार्थियों के सापेक्ष 153435 गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएस बक्शी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा.मीनाक्षी सिंह, सभी एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here