सामाजिक सेवा से सुधरेगी पुलिस की क्षवि: विजय यादव इलाहाबाद

0
200

join us 9918956492
इलाहाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र इलाहाबाद विजय यादव सेवानिवृत्त होने के बाद विदायी समारोह में उनके कार्यालय में तैनात सिपाही आशीष कुमार मिश्र को सामाजिक सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि सामाजिक सेवा से पुलिस के छवि में सुधार आयेगा। इस अवसर पर श्री यादव को पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर विदायी दी। इस दौरान श्री यादव ने डीआईजी कार्यालय में तैनात सिपाही आशीष कुमार पीड़ित बच्ची स्वेक्षा को खूनदेकर जान बचाया और गरीब बुजुर्गो की सेवा करने एवं सड़क पर घूने वालें बच्चों को खाना खिलाने जैसे विभिन्न सामाजिक सेवा में सदैव लगे रहने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। उक्त सिपाही की रिकाॅर्डिंग् 92.7 डे पर भी प्रसारित हो चुकी है। लोगों को खून के आभाव में जिन्दगी न जो इस लिए इस आरक्षी ने पुलिस मित्र नाम से गु्रप बनाकर लोगों की सेवा करनी है। इस गु्रप से प्राइवेट कर्मचारी से लेकर पुलिस के कई जवान जुड़ रहें है। अब इस आरक्षी का उद्देश्य उन रोड पर घूमने वाले बच्चो को साक्षर करने का है। आज विजय यादव ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही जवान यूपी पुलिस में हो तो जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here