Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeसामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट ने महुवापार अग्निकाण्ड से पीड़ित 20 परिवारो को...

सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट ने महुवापार अग्निकाण्ड से पीड़ित 20 परिवारो को लिया गोद

minnatullah khan
टाण्डा अम्बेडकरनगर।भीषण आग में सब कुछ तबाह हो चुके माँझा महुवापार कला के 20 अति गरीब परिवारों को जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था हेल्प-प्वाइंट ने गोद लेकर इन परिवारो के  दैनिक जीवन की वस्तुएँ भेंट किया तथा इनकी हर सम्भव सहायता करने का आश्वाशन भी दिया है।
    विगत 25 अप्रैल को जनपद बस्ती के महुवापार कला गाँव में लगी भीषण अग्निकाण्ड से सैकड़ों लोगों की गृहस्थी जलकर तबाह व बर्बाद हो गई थी। टाण्डा मुबारकपुर आदि के समाज सेवियों ने काफी मदद करते हुए लोगों की मदद किया। जनपद की प्रमुख सामाजिक एंव कल्याणकारी संस्था हेल्प प्वाइंट ने उक्त गाँव के अति गरीब 20 अग्नि पीड़ित परिवारों को गोद लेने का काम किया है। उक्त परिवारों को आज दैनिक प्रयोग की समस्त वस्तुएं भेंट की गई। जिसमें मुख्य रूप से चटाई, चादर, कूकर, पतीली, भगौना सहित समस्त किचन बर्तन, लालटेन,आदि सहित 35 समान व खाद्य सामग्री प्रदान किया गया। भीषण आग की चपेट में पूरा गांव आने के बावजूद जनपद बस्ती प्रशासन द्वारा पीड़ितों की कोई मदद नही की गई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है। दैनिक राहत सामग्री उपलब्ध कराते समय संस्था हेल्प प्वाइंट के अध्यक्ष आलम खान, ग्राम प्रधान इरशाद अहमद, डॉक्टर टी.के अफ़ज़ल सहित संस्था के अनवार आलम, करीम बक्स, संदीप, नूर आलम, काशिफ आज़म, सुहैल, अख्तर, नज़्मी, अबसार, मिन्नतुल्लाह, गोपी, वसीम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। ग्राम प्रधान इरशाद अहमद ने हेल्प-प्वाइंट एनजीओ सहित टाण्डा मुबारकपुर आदि के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपील किया कि अब महुआपार कला गाँव वासियों को किसी भी चीज़ की आवश्यकता नहीं है इसलिए कृपया अब फिलहाल मदद करना बंद कर दें और अगर कोई भी व्यक्ति इस अग्निकाण्ड के नाम पर भीख आदि मांगता है तो उसकी शिकायत करने की बात कही है।
किसी प्रकार का विज्ञापन तथा हमारे ऑनलाइन न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करे 9918956492-बृजेन्द्र बहादुर मौर्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular